भारत में बढ़ रही है टिश्यू पेपर बाजार की वृद्धि दर : जेपी नारायण
प्रतिकात्मक तस्वीर: Photo Credits- Facebook

वाराणसी: भारत में टिश्यू पेपर को 'लक्जरी' उत्पाद माना जाता है इसीलिए इसकी खपत कम रही है लेकिन इधर कुछ वर्षों से इसकी खपत में उछाल आया है. रिटेल टिश्यू कारोबार में उतरी कंपनी सेंचुरी पल्प एंड पेपर के सीईओ जेपी नारायण ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''भारत में टिश्यू पेपर बाजार की वृद्धि दर बढ़ रही है और 17 . 75 प्रतिशत सीएजीआर की बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान समय में वैश्विक टिश्यू पेपर बाजार सीएजीआर :कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट: चार प्रतिशत की स्थिर वृद्धि दिखा रहा है."

उन्होंने बताया कि टिश्यू पेपर उद्योग का निरंतर विकास होने के कारण लोगों को स्वच्छ जीवन जीने में सक्षम बनाने में मदद मिली है.

स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्रमुखता से ध्यान में रखते हुए सेंचुरी पल्प और पेपर ने बाजार में अपनी नई टिश्यू रेंज लांच की है.