हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) में हैरान कर देने वाली घटना घटी है. मेडचल-मलकजगिरी (Medchal–Malkajgiri) जिले के जवाहर नगर (Jawahar Nagar) में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के एक समूह ने पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को जला कर बुरी तरह से घायल कर दिया है. फ़िलहाल केस दर्ज कर लिया गया है. अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. ओल्ड सिटी से असामाजिक तत्वों को निकालने के लिए पुलिस को 15 मिनट दे सरकार: भाजपा तेलंगाना अध्यक्ष
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया कि जवाहर नगर में अवैध रूप से सरकारी जमीन को कब्जे में लेने वाले लोगों के समूह ने गुरुवार को एक पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को गंभीर रूप से जला दिया. आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है और जांच चल रही है.
Telangana: A group of people who illegally occupied govt land in Jawahar Nagar, Medchal-Malkajgiri Dist allegedly set a police inspector & constable on fire causing severe burn injuries yesterday.
"Cases registered against the accused. Investigation underway," say police.
— ANI (@ANI) December 25, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवाहर नगर नगरपालिका अधिकारियों के अनुरोध पर जवाहर नगर पुलिस बालाजी नगर (Balaji Nagar) में सुरक्षा प्रदान करने के लिए गई थी. दरअसल राजस्व अधिकारियों की टीम ने वहां सरकारी जमीन के एक टुकड़े पर अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई थी.
जवाहर नगर के इंस्पेक्टर पी राव (P Rao) ने जब एक घर से धुआं निलकता देखा तो वह किसी के फंसने के डर से घर के अंदर दरवाजा तोड़ कर घुस गए, लेकिन वह खुद गंभीर रूप से जल गए. दरअसल राव को आशंका थी कि कही कोई अतिक्रमण हटाने के काम से दुखी होकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा है. हालांकि पुलिस को घर के अंदर एक दंपति मिले, जिन्हें कोई चोट नहीं आई.
राचकोंडा (Rachakonda) के पुलिस आयुक्त महेश भागवत (Mahesh Bhagwat) ने कहा कि इस घटना के पीछे अगर कोई साजिश थी, तो इसकी जांच की जा रही है.