Pathankot: आर्मी कैंट के गेट पर ग्रेनेड ब्लास्ट, सभी पुलिस चेक पोस्ट के लिए हाई अलर्ट जारी

पंजाब के पठानकोट में धीरापुल के पास आर्मी कैंट के त्रिवेणी द्वार गेट पर सोमवार तड़के ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ. रक्षा सूत्रों ने बताया कि बाइक सवार अज्ञात लोगों ने ये ग्रेनेड फेंका. ब्लास्ट के बाद पठानकोट और पंजाब के सभी पुलिस नाके हाई अलर्ट पर रखे गए हैं.

Pathankot: आर्मी कैंट के गेट पर ग्रेनेड ब्लास्ट, सभी पुलिस चेक पोस्ट के लिए हाई अलर्ट जारी
पठानकोट में ग्रेनेड ब्लास्ट (Photo: ANI)

पंजाब के पठानकोट (Pathankot) में धीरापुल के पास आर्मी कैंट के त्रिवेणी द्वार गेट पर सोमवार तड़के ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ. रक्षा सूत्रों ने बताया कि बाइक सवार अज्ञात लोगों ने ये ग्रेनेड फेंका. ब्लास्ट के बाद पठानकोट और पंजाब के सभी पुलिस नाके हाई अलर्ट पर रखे गए हैं. साथ ही पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन और अन्य आर्मी कैंट इलाकों की सुरक्षा बढ़ा गई है. पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. पाकिस्तान के गिरफ्तार आतंकी का खुलासा, भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के लिए ISI करती है मदद.

इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने ग्रेनेड के टुकड़े घटनास्थल से बरामद किए हैं. पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया, पठानकोट में आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के पास ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ. सीसीटीवी फुटेज की जांच होगी. उन्होंने कहा, "एक मोटरसाइकिल गुजरी, उसी समय ब्लास्ट हुआ है. हमें अच्छी सीसीटीवी फुटेज मिलने की उम्मीद है. घटना की जांच जारी है."

सीसीटीवी फुटेज से हो रही है जांच 

घटना के बाद पठानकोट के सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हमलावरों की पहचान की जा रही है. इससे पहले पांच साल पहले, पठानकोट में भारतीय वायु सेना के अड्डे पर आतंकवादियों ने हमला किया था.


संबंधित खबरें

Air India का बड़ा ऐलान, 1 अगस्त से फिर शुरू होंगी कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद लगाया था सेफ्टी पॉज

Kal Ka Mausam, 16 July 2025: यूपी, बिहार से राजस्थान, महाराष्ट्र तक भारी बारिश; जानें कल कैसा रहेगा मौसम

Dheeraj Kumar Dies: नहीं रहे मशहूर एक्टर-निर्देशक धीरज कुमार, 80 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन

BSE Bomb Threat: 'दोपहर 3 बजे फट जाएगा बम': बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को मिला धमकी भरा ईमेल, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

\