हरित क्रांति: देशभर में लहलहाएंगी फसल, रबी मौसम में किसानों ने की रिकॉर्ड बुआई
सरसों का खेत (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में रबी मौसम में 27 दिसंबर, 2019 तक कुल 571.84 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों (Rabi Crop) की बुआई की गई है जो पिछले साल की इसी अवधि में 536.35 लाख हेक्टेयर था. इस साल 35.9 लाख हेक्टेयर ज्यादा क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई हुई. रबी फसल बोने वाले लगभग सभी राज्यों में मिट्टी की नमी में सुधार के साथ रबी फसलों की बुआई में तेजी आई है.

राज्यों से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार 297.02 लाख हेक्टेयर में गेहूँ, 13.90 लाख हेक्टेयर में धान, 140.13 लाख हेक्टेयर में दलहन, 46.66 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज और 74.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन की की बुआई/रोपाई की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से की अपील, कहा- कम पानी वाले फसलों की करें खेती

रबी फसलों के इस साल अब तक और पिछले साल के बुआई क्षेत्र इस प्रकार हैं:

 (बुआई क्षेत्र लाख हेक्टेयर में)

फसलें 2019-20 का बुआई क्षेत्र 2018-19 का बुआई क्षेत्र
गेहूं 297.02 270.75
धान 13.90 11.93
दलहन 140.13 136.83
मोटे अनाज 46.66 42.12
तिलहन 74.12 74.72
कुल फसल 571.84 536.35

उल्लेखनीय है कि पूरे उत्तर भारत समेत देश के कई अन्य भागों में पिछले कुछ दिनों से सर्दी का सितम जारी है और अभी इससे जल्द निजात मिलने की संभावना भी नहीं दिख रही है. पूरा उत्तर भारत कई दिनों से कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है और कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. तापमान में आई गिरावट से पाला पड़ने की आशंका बनी हुई है, जिससे रबी फसलों को नुकसान हो सकता है. (एजेंसी इनपुट के साथ)