ग्रेटर नोएडाः बिरयानी बेचने पर दलित युवक की पिटाई, 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज- देखें वीडियो
बिरयानी बेचने पर दलित युवक की पिटाई (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा से एकवीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स को कुछ लोग पीट रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस शख्स को बिरयानी बेचने पर पीटा जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है, दबंग बिरयानी बेचने वाले व्यक्ति के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं उसे गालियां देते हैं और पीटते हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस का दावा है कि मामले के 3 आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा. न्यूज एजेंसी ANI ने घटना का वीडियो जारी किया है.

पूरे मामले में ग्रेटर नोएडा के एसपी रणविजय सिंह ने बताया, हमने कल वीडियो देखा और फिर जांच शुरू की गई. पूरी जानकारी के लिए पीड़ित की पहचान की गई और उसे थाने बुलाया गया. मामले में 3 व्यक्तियों के के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हादसा रबूपुरा इलाके में हुआ. आरोपियों की की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: शालीमार बाग स्थित घर में लगी आग, छह जिंदगियां खाक होने से बाल-बाल बचीं. 

यहां देखें वीडियो-

पीड़ित ने बताया कि आरोपी एक फोर वीलर में सवार होकर आए थे. उन्होंने मेरे बिरयानी के बर्तन को उलटना शुरू कर दिया. जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मेरे लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और मेरे साथ मारपीट की. साथ ही उन्होंने मुझे कभी बिरयानी न बेचने की हिदायत दी.