![Greater Noida: दादरी जगन्नाथ यात्रा में पटाखों से भरे ई रिक्शा में लगी आग, 2 लोग झुलसे (Watch Video) Greater Noida: दादरी जगन्नाथ यात्रा में पटाखों से भरे ई रिक्शा में लगी आग, 2 लोग झुलसे (Watch Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/02/noida-380x214.jpg)
ग्रेटर नोएडा के दादरी में निकाली जा रही जगन्नाथ यात्रा के दौरान ई रिक्शा में रखी आतिशबाजी में आग लगने से जोरदार धमाका हुआ है. धमाके के बाद चारों तरफ अफरा - तफरी मच गई. आतिशबाजी की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे का सीसीटीवी वीडियो के सामने आया है. एयर इंडिया के बिजनेस क्लास के यात्री ने फ्लाइट के खाने में कीड़े का वीडियो शेयर किया (Watch Video)
सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है की हादसे के बाद चारों तरफ से चीख पुकार मच गई. लोग आग से बचने के लिए चारों ओर भाग रहे हैं. हादसे के बाद एनएच 91 हाईवे पर जाम लग गया. जिसे खुलवाने में पुलिस के आला अधिकारी लगे हुए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि रथ यात्रा निकालने की परमिशन ली गई थी, लेकिन आतिशबाजी की परमिशन नहीं ली गई थी. जिसके बाद अब पुलिस के आला अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो:
ग्रेटर नोएडा: ई-रिक्शा में रखे पटाखों में आग लगने और जोरदार धमाका होने से कम से कम 2 लोग घायल हो गए।#GreaterNoida pic.twitter.com/Rz9SpDxAQo
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 27, 2023
ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र में जगन्नाथ यात्रा में निकलते वक्त आतिशबाजी के दौरान एक ई रिक्शा में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आतिशबाजी की चपेट में आने कुछ लोग बुरी तरीके से झुलस गए. आतिशबाजी में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग में झुलसे लोगों को नजदीक के अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया है. जहां एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.