ग्रेटर नॉयडा: दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में चोरी करने के आरोप में एक फेमस टिक टॉक स्टार और उसके तीन दोस्तों को आज सुबह गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से पांच मोबाइल, एक बाइक और 3,520 रूपये नकद बरामद किए हैं. शाहरुख खान नाम का यह टिक टॉक स्टार वीडियो-शेयरिंग ऐप पर अपने डांस क्लिप पोस्ट करता है और टिक टॉक पर लगभग उसके 40,000 फैन्स हैं. उनके तीन दोस्त आसिफ, फैजान और मुकेश चोरी में उसकी मदद करते थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि, "हम ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज की मदद से उन्हें पकड़ने में सफल रहे. वे यात्रियों से फोन और नकदी चुराते थे. वे बाल्टा 2, नॉलेज पार्क और सुरजापुर इलाकों में सक्रिय थे.
पूछताछ के दौरान पुलिस ने कहा कि चारों ने गौतम बौद्ध नगर जिले में डकैती के कम से कम छह मामलों में अपनी संलिप्तता कबूल की. तीनों आरोपियों में से एक मुकेश बिहार का है और दो बुलंदशहर में रहते हैं. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले 23 वर्षीय शाहरुख, जिन्हें बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि चोरी के पहले वो उस इलाके की रेकी करता था, उसके बाद मामले को अंजाम देता था.
यह भी पढ़ें: Tik Tok ऐप पर दो बदमाशों को वीडियो बनाना पड़ा भारी, वीडियो में लहरा रहे थे पिस्टल
ग्रेटर नॉयडा पुलिस को इस मामले में अपने विश्वसनीय सूत्रों से टिप मिली थी, जिसके बाद मुखबिरों ने निगाह रखनी शुरू कर दी और इलाके में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई. गैंग का लीडर शाहरुख बहुत अच्छा डांसर है टिक टॉक अपर लोग उसके डांस वीडियोज काफी पसंद करते हैं.