PM Ujjwala Yojana: दिवाली से पहले उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मोदी सरकार का तोहफा, LPG गैस पर 200 रुपए की सब्सिडी के बजाय अब 300 मिलेगा

PM Ujjwala Yojana: केंद्र की मोदी सरकार ने दीवाली से पहले उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ा तोफहा दिया है. उज्जवला योजना के लाभार्थियों को LPG गैस पर सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है. सरकार की तरफ सी लिए गए इस फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. रक्षा बंधन के मौके पर गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की गई थी .आज से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 की जा रही है.

बता दें कि पिछली कैबिनेट मीटिंग में मोदी सरकार ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत तीन साल में महिलाओं को 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने के लिए सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों को 1,650 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी थी.

Video: