NITI Aayog: मोदी सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन किया है. नई सरकार बनने और मंत्रिपरिषद में कुछ नए मंत्रियों को जगह मिलने के बाद आयोग का पुनर्गठन किया गया है. आयोग के उपाध्यक्ष और पूर्णकालिक सदस्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं. कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आयोग का पदेन सदस्य और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.
मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से मंगलवार देर शाम जारी अधिसूचना के मुताबिक, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अलावा भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. यह भी पढ़े: NITI Aayog- Decline In Poverty: खुशखबरी! मोदी सरकार की शानदार उपलब्धि, 9 साल में गरीबी से बाहर आए करीब 25 करोड़ लोग
नीति आयोग का पुनर्गठन
NITI Aayog has announced its new team, featuring leaders from NDA's allied parties. Union Minister Shivraj Singh Chouhan is among the members, with Prime Minister Narendra Modi serving as the Chairperson pic.twitter.com/oJ5w9CSu7a
— IANS (@ians_india) July 16, 2024
विशेष आमंत्रित सदस्यों में पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मामलों के मंत्री राजीव रंजन सिंह, सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू, जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान तथा सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा योजना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह भी शामिल हैं.
आयोग के पदेन सदस्यों में चौहान के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष जबकि सुमन के बेरी उपाध्यक्ष हैं. पूर्णकालिक सदस्य वी के सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद, डॉ. वी के पॉल और अरविंद विरमानी हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)