नयी दिल्ली, 14 मार्च : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने शनिवार को कहा कि सरकार सभी के लिए उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के वास्ते चिकित्सा संस्थानों का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि नवाचार ऐसे हो जिससे मानवता लाभान्वित हो सके. हर्षवर्धन ने शनिवार को भोपाल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) में कई सुविधाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रशासनिक ब्लॉक की आधारशिला भी रखी और एम्स, भोपाल के सभागार को समुदाय को समर्पित किया.
उन्होंने आईसीएमआर के सहयोग से स्थापित ‘माइकोलॉजी एडवांस्ड रिसोर्स सेंटर’ (Mycology Advanced Resource Center) का उद्घाटन किया. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार सभी के लिए उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए चिकित्सा संस्थानों का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. आईसीएमआर-एमएआरसी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर खुशी हुई कि संस्थान को नई पीढ़ी की अनुक्रमण सुविधा मिली है.’’ यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: नीलगिरी में बिना मास्क के पकड़े जाने पर लगेगा 200 रुपये का जुर्माना
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह जानकर भी बहुत खुश हूं कि एम्स, दिल्ली और अन्य संस्थानों के सहयोग से इस संस्थान के वैज्ञानिकों और संकायों ने कई टीबी नैदानिक परीक्षण विकसित किए हैं. इनमें से कुछ उन्नत प्रौद्योगिकी हस्तांतरण चरण में हैं.’’
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि नवाचार ऐसे हो जिससे मानवता लाभान्वित हो सके. उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सिखना होगा कि नवाचारों से मानवता का फायदा कैसे हो और ये केवल निष्कर्षों के प्रकाशन तक ही समाप्त नहीं हो जाये.’’