Uttar Pradesh: भिक्षावृत्ति से मुक्त हुए बच्चों को प्लेटफार्म देगी योगी सरकार, इन योजनाओं से खिलेगा बचपन

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में भिक्षावृत्ति से विमुक्त हुए 102 बच्चों को 'उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' और 'स्माइल परियोजना' के अंतर्गत स्वीकृति-पत्र के साथ ही शैक्षणिक सामग्री वितरित की.

CM Yogi Adityanath | Photot: Twitter

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ में भिक्षावृत्ति से विमुक्त हुए 102 बच्चों को 'उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' और 'स्माइल परियोजना' के अंतर्गत स्वीकृति-पत्र के साथ ही शैक्षणिक सामग्री वितरित की. सीएम योगी के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की गई. सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से, भिक्षावृत्ति से बच्चों को मुक्त कराकर उनके समग्र विकास एवं मूलभूत अधिकारों के संरक्षण हेतु सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की 'स्माइल परियोजना' का योगदान अभूतपूर्व व अनुकरणीय है. सभी प्यारे बच्चों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं! UP: अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर योगी सरकार ने बनाए फ्लैट्स, गरीबों को सौंपी 76 घरों की चाबियां | Video.

भिक्षावृत्ति को बच्चों के भविष्य के लिए खतरनाक करार देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि बच्चों को दिव्यांग बनाकर उनसे जबरन भिक्षावृत्ति करवाने वाले गिरोहों के खिलाफ हमारी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है, और इससे मुक्त हुए बच्चों को प्लेटफार्म देने के लिए ‘स्माइल’ परियोजना शुरू की गयी है.

भिक्षावृत्ति से मुक्त हुए बच्चों के लिए खड़ी है योगी सरकार

मुख्यमंत्री ने भिक्षावृत्ति से मुक्त होने वाले बच्चों को 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' (सामान्य) तथा ‘स्माइल’ परियोजना के लाभार्थियों के बीच अपने सरकारी आवास पर बुधवार को प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक किट वितरित किये.

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि भिक्षावृत्ति से मुक्त हुए 102 बच्चों को यहां देखकर प्रसन्नता हो रही है, हमारी सरकार इन बच्चों को स्वयंसेवी संस्थाओं से जोड़कर इनके भविष्य को संवार रही है. उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब बच्चा पढ़ सके और अपने जीवन में कुछ अच्छा कर सके, इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद, 2017 से सभी बच्चों को स्‍कूल वर्दी, बैग, पुस्तकें, स्वेटर, जूते और मोजे उपलब्ध करा रही है. आज प्रदेश के 1.91 करोड़ बच्चे इस सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जीवन में यदि सफल होना है तो हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए, कोई भी कार्यक्रम तभी सफल हो सकता है जब हम उसे पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों और अपने अभिभावकों को खो चुके बच्चों के लिए हमारी सरकार अटल आवासीय विद्यालय बना रही है. इस विद्यालय में सीबीएसई पैटर्न पर बच्चों को कक्षा एक से लेकर 12वीं तक शिक्षा मुफ्त में दी जा रही है.

Share Now

\