RBI के नए गवर्नर बने पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास, जानिए क्यों मिली उन्हें ही यह जिम्मेदारी
सोमवार को अचानक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार ने आज नए गवर्नर की नियुक्ति कर दी है. मोदी सरकार ने पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को नया गवर्नर बनाया है.
नई दिल्ली: सोमवार को अचानक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार ने आज नए गवर्नर की नियुक्ति कर दी है. मोदी सरकार ने पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को नया गवर्नर बनाया है.
61 साल के शक्तिकांत दास पूर्व वित्त सचिव रहे हैं और मौजूदा वक्त में वित्त आयोग के सदस्य हैं. दास तमिलनाडु कैडर से 1980 बैच के आईएएस हैं. दास ने तमिलनाडु सरकार और केंद्र सरकार के साथ इससे पहले काम किया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने भारत के उर्वरक सचिव के रूप में भी काम किया है. केंद्रीय आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, शक्तिकांत दास को भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता था.
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया था. वह 1990 के बाद पहले ऐसे आरबीआई गवर्नर हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दिया.
यह भी पढ़े- RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से दिया इस्तीफा, निजी कारण बताई वजह
उर्जित पटेल ने आरबीआई के निदेशक मंडल की अहम बैठक से मात्र चार दिन पहले इस्तीफा दिया. गौरतलब है कि पटेल और सरकार के बीच आरबीआई की स्वायत्ता को लेकर पिछले कुछ समय से तनाव बना हुआ था.