Jammu-Hindon Flight: खुशखबरी! अब जम्मू से नोएडा और दिल्ली आना हुआ आसान, 23 मार्च से शुरू होगी नई फ्लाइट सेवा

Jammu-Hindon Flight: जम्मू-कश्मीर से नोएडा और गाजियाबाद की हवाई यात्रा आसान और किफायती होने जा रही है. दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस 23 मार्च 2025 से जम्मू और हिंडन (गाजियाबाद) के बीच नई उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है. यह उड़ान हर दिन (शनिवार को छोड़कर) संचालित होगी. यह उड़ान खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और साउथ दिल्ली से जम्मू आते-जाते हैं.

अब उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना न सिर्फ सुविधाजनक होगा, बल्कि इससे समय और किराए की भी बचत होगी.

ये भी पढें: Air India Premium Economy Tickets: एयर इंडिया का नया ऑफर! अब प्रीमियम इकोनॉमी सिर्फ ₹599 में, भुवनेश्वर से नई उड़ानों का भी ऐलान

जम्मू से नोएडा और दिल्ली आना हुआ आसान

फ्लाइट का समय

हिंडन से जम्मू आगमन: सुबह 11:30 बजे

जम्मू से हिंडन प्रस्थान: दोपहर 1:00 बजे

यात्रियों के लिए राहत भरी खबर

इस नई सेवा से जम्मू-कश्मीर से दिल्ली-एनसीआर के बीच यात्रा करने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. यह खासतौर पर कारोबारियों, छात्रों और पर्यटकों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगी. हवाई यात्रा को सुगम और सुलभ बनाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने किफायती किराए की पेशकश की है. इससे उन यात्रियों को भी राहत मिलेगी, जो अब तक ट्रेन या बस से लंबा सफर करने को मजबूर थे.

अगर आप भी जम्मू से दिल्ली-एनसीआर की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो 23 मार्च के बाद से इस फ्लाइट सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

img