Special Trains For Ganeshotsav Festival: गणेशोत्सव में कोंकण जानेवाले लोगों एक लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, जाने डिटेल्स
गणेशोत्सव के लिए कोंकण जानेवाले यात्रियों के लिए खुशखबर है. कोंकण रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी.
Special Trains For Ganeshotsav Festival: गणेशोत्सव के लिए कोंकण जानेवाले यात्रियों के लिए खुशखबर है. कोंकण रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी. मुंबई सीएसएमटी से लेकर कुडाळ -01103 ये अनरिजर्व्ड ट्रेन शुरू की गई है.
गणेशोत्सव के लिए मुंबई से हजारों की संख्या में लोग कोंकण अपने गांव पहुंचते है. गणपति बाप्पा का आगमन अभी कुछ ही दिनों में होनेवाला है. जिसके कारण सभी ट्रेनें फुल है, इसी वजह से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है. ये भी पढ़े :ST Bus For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के चलते कोंकण जानेवाली बसेस हुई फुल, यात्रियों के लिए छोड़ी जाएगी अतिरिक्त बसेस, जाने कहां से मिलेगी
ये ट्रेन 4 और 6 सितंबर को मुंबई के सीएसएमटी से रवाना होगी और 5 और 9 सितंबर को कुडाळ से वापस होगी. 4 और 6 तारीख को ये ट्रेन सीएसएमटी से दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और 5 और 9 सितंबर को सुबह 4.30 को कुडाळ से मुंबई के लिए रवाना होगी.
कौन से स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
ये ट्रेन दादर, ठाणे, ,पनवेल,पेन, रोहा, माणगाव, वीर, खेड, चिपलुन , काणठे, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापूर रोड, वैभववाडी रोड, नांदगाव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.