Diwali 2023 Bonus: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, मिलेगा इतना बोनस

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से फेस्टिव सीजन का बड़ा तोहफा मिल गया है. केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए गैर-राजपत्रित (नॉन गैजेटेड) ग्रुप बी और ग्रुप सी कर्मचारियों के लिए मंगलवार को नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस का ऐलान कर दिया है.

Representational Image (Photo Credit: Pixabay)

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से फेस्टिव सीजन का बड़ा तोहफा मिल गया है. केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए गैर-राजपत्रित (नॉन गैजेटेड) ग्रुप बी और ग्रुप सी कर्मचारियों के लिए मंगलवार को नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस का ऐलान कर दिया है. इसमें ग्रुप C और ग्रुप B के नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को एक महीने की सैलरी के बराबर पैसे बोनस के रूप में दिया जाता है. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को केंद्र सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों के वास्ते 2022-23 के लिए 7,000 रुपये के बोनस की घोषणा की. मंत्रालय के एक कार्यालय ज्ञापन में इसकी जानकारी दी गई है. DA Hike पर इस दिन हो सकता है फैसला, इतनी बढ़ जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी.

ज्ञापन में कहा गया है कि यह बोनस उन कर्मचारियों को दिया जाएगा, जो किसी ‘प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस योजना’ का लाभ नहीं ले रहे हैं. वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने ज्ञापन में कहा है कि लेखा वर्ष 2022-23 के लिए 30 दिनों की परिलब्धियों के बराबर ‘नॉन प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस’ (तदर्थ बोनस) केंद्र सरकार के समूह ‘सी’ और समूह ‘बी’ के सभी अराजपत्रित कर्मचारियों को दिया गया है. बोनस का लाभ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारियों को भी मिलेगा. इसके अलावा अस्थाई कर्मचारी भी इसके दायरे में आते हैं.

दिवाली बोनस का ऐलान 

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के बयान के मुताबिक, केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों को यह बोनस मिलेगा जो 31 मार्च 2023 तक सर्विस में रहे हैं और साल 2022-23 के दौरान कम से कम 6 महीने तक काम किया है.

जल्द हो सकता है DA Hike का ऐलान

सूत्रों के मुताबिक, मोदी कैबिनेट दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता भी बढ़ा सकती है. सूत्रों ने बताया कि महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़कर 46 प्रतिशत होने की संभावना है. बुधवार (18 अक्टूबर) को कैबिनेट की बैठक होनी है. इसी बैठक में महंगाई भत्ता पर फैसला लिया जा सकता है.

Share Now

\