Gold Silver Price Today: सोना 350 रुपये मजबूत हुआ, चांदी 600 रुपये उछली
(Photo : X)

Gold Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमतों में मजबूती रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. सोना 350 रुपये की मजबूती के साथ 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 600 रुपये के उछाल के साथ 84,700 रुपये प्रति किलो हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 84,100 रुपये प्रति किलो था.

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: पहली बार 72 हजार रुपये के पार हुआ सोना, कीमत देखकर रह जाएंगे दंग

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस), सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशों में मजबूत रुख से संकेत के बीच दिल्ली में हाजिर सोना 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जो पिछले बंद भाव से 350 रुपये अधिक है. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,340 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद भाव से 21 डॉलर मजबूत है.

गांधी ने कहा कि बृहस्पतिवार को अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़े आर्थिक मंदी और चल रहे मुद्रास्फीति दबाव का संकेत देते हैं. सोने की कीमतों को समर्थन देने वाले ये प्रमुख तत्व हैं. चांदी भी तेजी के साथ 27.55 डॉलर प्रति औंस पर रही. पिछले कारोबार में चांदी 27.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)