शनिवार 13 फरवरी को सभी मेट्रो शहरों में सोने की दरों में गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोने का भाव 457 रुपये घटकर 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबार में सोने के दाम में 661 रुपये की गिरावट के बाद 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी के भाव भी 347 रुपये घटकर 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए, जो पिछले कारोबार में 68,241 रुपये प्रति किलोग्राम था.
राष्ट्रीय राजधानी में 22 कैरेट सोने की कीमत आज 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि मुंबई में यह 46,430 रुपये था. चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की दर 44,650 थी जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 48,710 थी. यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने और चांदी के दामों में लगातार गिरावट, यहां देखें 22 से 24 कैरेट सोने के ताजा प्राइज की पूरी लिस्ट
अन्य शहरों में सोने की कीमत देखें:
City | 22 karat gold (per 10 gm) | 24 karat gold (per 10 gm) |
Kolkata | Rs 47,130 | Rs 49,820 |
Bengaluru | Rs 44,240 | Rs 48,280 |
Pune | Rs 46,430 | Rs 47,430 |
Ahmedabad | Rs 46,890 | Rs 49,890 |
Lucknow | Rs 46,390 | Rs 50,610 |
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 26.96 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट रही. इससे पहले 11 फरवरी को सोने के भाव में दिल्ली में 200 रुपए की कमी आई थी. इस दिन 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 46700 रुपए बिका था और 24 कैरेट 50960 रुपए बिका था.