Gold Rate Today: सोने में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट, चांदी में 163 रुपये की तेजी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Wikimedia)

नयी दिल्ली, 5 फरवरी : सोने (Gold) की कीमतों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट आई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 163 रुपए की गिरावट के साथ 46,738 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

हालांकि, चांदी की कीमत 530 रुपये के लाभ के साथ 67,483 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 66,953 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी. यह भी पढ़ें : Gold Rate Today: आज फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट

विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 72.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,810 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 26.71 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिचर्तित रही.