Goa: गाय की हत्या करने और बछड़ा चुराने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

पणजी, 13 मार्च: उत्तर गोवा में गाय की हत्या करने और बछड़ा चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने कहा कि उत्तरी गोवा के सियोलिम के राजेंद्र मोराजकर ने शिकायत की कि उनकी गाय और एक बछड़ा, जो चरने के लिए एक खेत में बंधे थे, गायब हो गए हैं. पुलिस की एक टीम ने मामले की जांच की और आरोपी को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले 30 वर्षीय अथानास राफेल लकड़ा और उसी राज्य के चिकटवानी से 20 वर्षीय मनबहाल जोहान एक्का के रूप में गिरफ्तार किया. यह भी पढ़ें: Forest fire in Goa: गोवा में जंगल में लगी आग, नौसेना के हेलीकॉप्टर से बुझाने की कोशिश जारी

उन्होंने कहा, जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और आरोपी व्यक्तियों को अपराध के दौरान देखा गया. दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को एक गाय का शव मिला जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्होंने कहा कि जानवर को मारने में इस्तेमाल किए गए हथियार को जब्त कर लिया गया और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया.