बेंगलुरु: कर्नाटक के बेलगावी में एक कार की चपेट में आने से 18 साल की एक महिला की मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि यह कार गोवा के एक विधायक का बेटा चला रहा था.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा एनएच-4 पर सोमवार की शाम को हुआ. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद इलाके में हिंसा भड़क गई.
पुलिस आयुक्त डीसी राजप्पा ने बताया कि गोवा के विधायक ग्लेन टिक्लो का बेटा कैल ग्लेन सूजा टिक्लो तेज रफ्तार से लग्जरी कार चला रहा था. उसने फ्रूट मार्केट के पास रोड क्रॉस कर रही दो महिलाओं को कुचल दिया. कैल को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसे मंगलवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान तैनियात वाहिद बिस्टी के रूप में की गई है, जबकि समरीन खालिद बिस्टी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजप्पा ने बताया कि आसपास के इलाके के गुस्साए लोगों की भीड़ ने कार पर पथराव किया, जिससे कार के शीशे टूट गए. भीड़ ने कार को आग लगाने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थिति पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि कार जलाने का कथित प्रयास करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.