पणजी, 19 जून : जमीन हड़पने के मामलों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक गिरफ्तारी की है और उन्हें अब तक सात शिकायतें मिली हैं. पुलिस ने कहा कि, दक्षिण गोवा के मडगांव से विक्रांत शेट्टी को शनिवार को भूमि हथियाने में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) और एसआईटी के प्रमुख निधि वलसन ने आईएएनएस को बताया कि, पुलिस को शेट्टी के खिलाफ जमीन हथियाने की दो शिकायतें मिली थीं और जांच के बाद उनकी संलिप्तता की पुष्टि हुई. वलसन ने कहा कि, अब तक पूरे गोवा से विभिन्न भूमि हथियाने के मामलों में सात शिकायतें प्राप्त हुई हैं. यह भी पढ़ें : अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भड़का रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल: भाजपा महासचिव
वलसन ने कहा, "लोगों ने शिकायत करना शुरू कर दिया है और मुझे लगता है कि और लोग आगे आएंगे." मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 15 जून को अवैध जमीन हथियाने और धर्मांतरण के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल के गठन की घोषणा की थी.