राहुल गांधी ने पर्रिकर से मुलाकात कर तबीयत का हाल जाना, राफेल डील पर साध चुके हैं निशाना
मनोहर पर्रिकर कैंसर की बीमारी से लड़ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद वो घर में आराम करने के बजाय अपना काम कर रहे हैं और सरकारी कामकाज में हिस्सा ले रहे हैं
राफेल डील (Rafale deal)के मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमला करने वाले राहुल गांधी (Rahul Gandhi)का नया अंदाज देखने कि मिला. गोवा में राहुल गांधी पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar)से अचानक मिलने पहुंच गए. खबरों के मुताबिक अपने इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राहुल गांधी ने बीमार मनोहर पर्रिकर से उनकी तबीयत का हाल लिया. राहुल और पर्रिकर की यह मुलाकात सीएम ऑफिस के अंदर हुई.
बता दें कि मनोहर पर्रिकर कैंसर की बीमारी से लड़ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद वो घर में आराम करने के बजाय अपना काम कर रहे हैं और सरकारी कामकाज में हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने शीतकालीन सत्र में पीएम मोदी और राफेल डील के वक्त रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर पर जमकर हमला किया था. वहीं पर्रिकर भी राहुल गांधी को जवाब देते हुए पलटवार कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें:- RSS नेता इंद्रेश कुमार का विवादित बयान, नवजोत सिंह सिद्धू, नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान को बताया 'गद्दार'
गौरतलब हो कि कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे एक पत्र में कहा है कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार से संबंधित प्रमुख फाइलों के कारण बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की जान खतरे में है. चोडनकर ने पूर्व रक्षामंत्री की फूल-प्रूफ सुरक्षा की मांग की है. गोवा कांग्रेस ने एक विवादास्पद ऑडियो क्लिप के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने में विलंब पर भी सवाल उठाए हैं. इसी ऑडियो में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को किसी से फोन पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पर्रिकर ने राफेल सौदे से संबंधित फाइलें अपने बेडरूम में छिपा रखे हैं.