गोवा में CAA को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
बीजेपी (Photo Credits: IANS)

पणजी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गोवा इकाई जल्द ही पूरे राज्यभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाएगी, ताकि लोगों को मुद्दे पर गुमराह होने से बचाया जा सके. मुख्यमंत्री आवास में हुई एक बैठक में शामिल होने के बाद भाजपा विधायक सुभाष शिरोडकर ने यहां पत्रकारों से कहा, "हम लोगों को सीएए के बारे में तथ्यात्मक स्थिति से अवगत कराने के लिए बूथ स्तर से ऊपर के क्षेत्रों में बैठकें आयोजित करेंगे, ताकि लोगों को इस मुद्दे पर कोई गुमराह न कर सके.

नए नागरिकता कानून बनने के साथ-साथ राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू किए जाने की संभावना ने देशव्यापी विरोध की एक लहर पैदा कर दी है। विपक्षी दलों ने इन दोनों कानूनों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना और धर्मनिरपेक्ष देश की आत्मा के विपरीत व धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाला करार दिया है. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल के मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह को दी धमकी कहा- नागरिकता कानून वापस नहीं लिया, तो कोलकाता एयरपोर्ट के बाहर नहीं निकलने देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हालांकि कहा है कि सीएए और एनआरसी का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना नहीं है. मगर लोग उनकी बात पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। अगर भरोसा करते तो भाजपा के हाथ से झारखंड की सत्ता नहीं फिसलती.