Global Passport Power Rank 2022: पासपोर्ट एक बेहद जरूरी डॉक्युमेंट है. किसी भी दूसरे देश (कुछ देशों को छोड़कर) में जाने के लिए हमें इसकी जरूरत होती है. पासपोर्ट के बगैर आप दूसरे देश की यात्रा नहीं कर सकते हैं. किसी भी देश के लिए यह बेहद जरूरी है कि उसका पासपोर्ट स्ट्रांग हो. जिस देश पासपोर्ट जितना स्ट्रांग रहता है, उसको उसी हिसाब से सुविधा मिलती है. जिस देश का पासपोर्ट जितना पॉवरफुल होता है उसे अन्य देशों में उतनी सहूलियत मिलती है और उनपर कम नियम लागू होते हैं. Google Year in Search 2022: नूपुर शर्मा से लेकर ऋषि सुनक और Abdu Rozik तक भारतीयों ने इन लोगों को किया सबसे अधिक सर्च.
पासपोर्ट एक देश की सरकार द्वारा अपने नागरिकों को जारी किया गया एक यात्रा दस्तावेज है जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के उद्देश्य से धारक की पहचान और राष्ट्रीयता की पुष्टि करता है. पासपोर्ट इंडेक्स पद्धति संयुक्त राष्ट्र के 139 सदस्यों पर आधारित है. डेटा सरकारों द्वारा प्रदान की गई आधिकारिक जानकारी पर आधारित होता है.
यहां हम आपको बता रहे हैं कि दुनिया में सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट किस देश का है और कौन सा देश इस लिस्ट में सबसे पीछे है. सबसे पहले बात करते हैं भारत की. दुनिया के सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में भारत 87वें स्थान पर है. 2022 के लिए पासपोर्ट की रेटिंग में पहला स्थान यूएई (United Arab Emirates) का है.
यूएई पासपोर्ट के साथ यात्री 180 देशों में आसानी से यात्रा कर सकते हैं. जिसमें जर्मनी और स्वीडन जैसे यूरोपीय देशों और जापान सहित कई बड़े देश शामिल हैं.
सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का है. इसके बाद जर्मनी, स्वीडन, फिनलैंड, लक्समबर्ग, स्पेन फ्रांस का स्थान है. सूची में संयुक्त अरब अमीरात के बाद शीर्ष दस स्थानों पर यूरोपीय देशों का दबदबा है. लिस्ट में अफगानिस्तान अंतिम स्थान पर है जबकि पाकिस्तान 94 वें स्थान पर है.