वैश्विक कोविड-19 मामले 23.27 करोड़ के पार, 47.6 लाख से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 23.27 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 47.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 6.14 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.
वाशिंगटन, 29 सितम्बर: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 23.27 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 47.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 6.14 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं. बुधवार की सुबह अपने लैटेस्ट अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 232,723,959 और 47,64,232 है, जबकि कुल वैक्सीन की खुराक 6,149,729,669 लोगों को दी गई हैं.
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और क्रमश: 43,225,044 और 692,547 मौतों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,697,581 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,381,790), यूके (7,772,623), रूस (7,355,883), फ्रांस (7,094,334), तुर्की (7,066,658), ईरान (5,559,691), अर्जेंटीना (5,253,765), कोलंबिया (4,954,376), स्पेन (4,953,930), इटली (4,665,049), इंडोनेशिया (4,211,460), जर्मनी (4,216,507) और मैक्सिको (3,645,599) है. यह भी पढ़े : COVID-19 Updates: भारत में लगातार तीसरे दिन 20 हजार से कम कोरोना मरीज मिले, 194 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है। उनमें ब्राजील (595,446), भारत (447,194), मैक्सिको (275,450), पेरू (199,314), रूस (201,854), इंडोनेशिया (141,709), यूके (136,736), इटली (130,807), कोलंबिया (126,219), ईरान (119,888), फ्रांस (117,348) और अर्जेंटीना (115,038) शमिल हैं.