गाजियाबाद, 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इसी बीच दो घंटे बारिश भी हुई इस जोरदार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए अर्थला मेट्रो स्टेशन, लोनी समेत कई इलाकों से जलजमाव की तस्वीरें आई जिनमें सड़कें तालाब बनी हुई दिखी.
गाजियाबाद के अर्थला मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है बड़ी संख्या में लोग नगर निगम की सफाई व्यवस्था को कोसते हुए नजर आए.
लोनी इलाके की भी कई वीडियो सामने आई है। जिनमें सड़कों पर पानी भरा हुआ है और लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सोशल मीडिया पर लोगों ने नगर निगम से पूछा है कि जब बीते दिनों भी अव्यवस्था दिखी तो उससे सीख क्यों नहीं ली गई ?
नगर निगम लाखों रुपये का पेमेंट ठेकेदार को करता है और नतीजा सड़क पर तालाब के रूप में सामने आता है बीते दिनों भी लगातार बारिश से गाजियाबाद की सड़कों का बुरा हाल हो गया था उस समय भी लोगों ने नगर निगम से सफाई व्यवस्था पर सवाल पूछे थे.