कोरोना वायरस दुनिया के सामने एक ऐसी मुसीबत बनकर उभरी है जिसपर काबू न पाया गया तो परिणाम बेहद भयावह हो सकता है. कोरोना वायरस से अन्य देश की भांति भारत भी युद्ध कर रहा है. इस वक्त पूरा भारत लॉकडाउन के अंतर्गत है. जो आने वाले 3 मई तक लागू रहेगा. सरकार जनता से अपील कर रही है कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें. उनकी जरूरत को देखते हुए हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश जारी है. इसी बीच दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर वाहनों के आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है. जिसके बाद सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. दिल्ली-गाजियाबाद के बीच यातायात का आवागमन केवल आवश्यक सेवाओं उपलब्ध करवाने वाले और वैध पास रखने वाले लोगों को दी जा रही है.
दरअसल इस रोक के पीछे का मकसद यह है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके. उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए कई बड़े फैसले ले चुकी हैं. कोरोना वायरस से जंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के सीएम अपने पिता के निधन के बाद भी राज्य की जनता के सेवा में लगे हुए हैं. वहीं गाजियाबाद में 6 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सभी दिल्ली के कुछ लोगों के संपर्क में आए थे.
ANI का ट्वीट:-
Ghaziabad: Long queues of vehicles seen at Delhi-Ghaziabad border. Traffic movement between Delhi-Ghaziabad has been completely prohibited, only those rendering essential services and people holding valid passes are being allowed. #Coronavirus pic.twitter.com/n7CariAR4g
— ANI UP (@ANINewsUP) April 21, 2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़ो पर नजर डालें तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1184 हो गई है. इसी के साथ संक्रमण प्रदेश के 52 जिलों तक पहुंच गया है. सबसे अधिक संक्रमित 241 आगरा में है. लखनऊ में 167, गाजियाबाद में 46, नोएडा में 100, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 60, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 58, वाराणसी में 14, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 75, बरेली में 6, बुलंदशहर में 18, बस्ती में 19, हापुड़ में 17, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 58 और हरदोई में 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं. ( एजेंसी इनपुट)