लखनऊ, 23 नवंबर : उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर आज चुनाव नतीजे घोषित होंगे. नतीजों से पहले समाजवादी पार्टी ने आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के पक्ष बेईमानी कर ही चुका है. मतगणना में इसे ना होने दें वरना जनता इस बार आयोग के खिलाफ जनांदोलन करेगी.
समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि चुनाव आयोग मतदान में तो धांधली बेईमानी और भाजपा के पक्ष में पक्षपाती/बेइमानी काम कर ही चुका है ,कृपया ईसीआई, ईसीयूपी और राजीव कुमार से निवेदन है कि मतगणना में बेईमानी ना होने दें अन्यथा जनता जनांदोलन कर देगी और इस बार जनांदोलन ईसीआई के खिलाफ होगा. निष्पक्ष मतदान और ईमानदार मतगणना जनता का अधिकार है और जनता के अधिकार से जनता को वंचित ना करे कोई. यह भी पढ़ें : Maharashtra-Jharkhand Election Results 2024: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना आज
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी. मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है. मतगणना के दौरान कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. चुनाव में भाजपा और सपा से हर सीट पर मुकाबला है. बसपा ने भी कुछ सीटों पर चुनाव को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है.