मुंबई: घाटकोपर में पिछले सप्ताह हुए प्लेन क्रैश को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह क्रैश हुआ था. जी 24 तास की खबर के अनुसार प्लेन के पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच हुई आखरी बातचीत में इस बात का खुलासा हुआ है. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है. पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच आखरी बार संपर्क क्रैश से थोड़ी देर पहले ही हुआ था. उस दौरान प्लेन वाशी की खाड़ी के ऊपर से उड़ रहा था. कंट्रोल रूम की ओर से पायलट को जुहू एअरपोर्ट पर लैंडिंग करने के निर्देश दिए गए थे.
बता दें कि जुहू एयरपोर्ट से टेक-ऑफ के कुछ देर बाद ही ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस प्लेन को जुहू एयरपोर्ट पर लैंड होना था मगर रस्ते में ही यह क्रैश हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में दो पॉयलट समेत चार लोग सवार थे, जिनमें एक महिला पायलट तथा एक महिला इंजीनियर थी. यह विमान यूवाई एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (यूवाईएपीएल) कंपनी का था.
यह दुर्घटना एक निर्माणाधीन इमारत जागृति अपार्टमेंट्स के परिसर में हुई. हादसे के बाद वहां से महत्वपूर्ण उड़ान डेटा रिकॉर्डर या ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया था. यह विमान उत्तर प्रदेश सरकार से यूवाईएपीएल कंपनी ने खरीदा था.