लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पार्टी की जीत के लिए उत्तर प्रदेश में छठे चरण के बाद अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार करने रविवार को कुशीनगर (Kushinagar) पहुंचने थे. जहां पर उन्होंने आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सवाल पूछ रहे हैं कि चुनाव के दिन आतंकियों को कौन मार रहा है. उनसे मेरा सवाल है कि क्या आतंकवादियों को मारने के लिए सेना को चुनाव आयोग से अनुमति की जरूरत है.
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को समस्या है कि चुनाव के दिन आतंकवादियों को कौन मार रहा है. प्रधानमंत्री ने विपक्ष के इस सवालों का जवाब सवालिया लहजे में दिया. उन्होंने पूछा कि आतंकवादी हथियार लेकर सेना के सामने खड़ा है तो क्या इसके लिए जवान परमिशन लेने जाएंगे कि गोली चलाऊ या नहीं. यह भी पढ़े: जल, थल और वायु सेना के प्रमुखों से मिले पीएम मोदी, भारतीय सेना को दी पाकिस्तान को जवाब देने की खुली छूट
PM Modi in Kushinagar: Today terrorists were killed by our Army in Kashmir. Now some people are worried as to why did Modi kill the terrorists when voting is underway? An armed terrorist is attacking,do my jawans go to the Election Commission to seek permission to kill him? pic.twitter.com/ZfcovjRt1V
— ANI UP (@ANINewsUP) May 12, 2019
ममता पर भी पीएम मोदी ने कसा तंज
पीएम मोदी इस रैली को भले ही वे उत्तर प्रदेश में संबोधित कर रहे थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी इशारों ही इशारों में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राम के नाम पर जेल में डालने वालों को सबक मिले फिर चाहे मामला पश्चिम बंगाल का हो या कहीं और का. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि कांग्रेस कैसे एसपी-बीएसपी गठबंधन से महामिलावट करती है इसका उदाहरण राजस्थान में है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण के लिए मतदान खत्म होने के बाद सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. उस दिन पूर्वांचल के कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बांसगांव, घोसी, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, सालेमपुर में वोट डाले जायेंगे. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जाने वाली है.