बिहार: गया में नक्सलियों का तांडव, ब्लास्ट कर बीजेपी नेता अनुज कुमार सिंह का घर उड़ाया, चुनाव बहिष्कार करने की दी धमकी
गया के डुमरिया में नक्सलियों का तांडव (Photo Credits: ANI)

बिहार (Bihar) के गया(Gaya) जिले में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के मतदान के पहले नक्सलियों (Naxals) ने बुधवार देर रात डायनामाइट ब्लास्ट (Dynamite Blast) कर पूर्व एमएलसी और बीजेपी नेता अनुज कुमार सिंह का घर उड़ा दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, गया के डुमरिया (Dumaria) ब्लॉक में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इसके अलावा नक्सलियों ने घटनास्थल पर पोस्टर छोड़कर चुनाव बहिष्कार की धमकी भी दी है.

पुलिस के पहुंचने के पहले नक्सली फरार हो चुके थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. बता दें कि गया में पहले चरण यानी 11 अप्रैल को ही मतदान होना है. ऐसे में इस तरह की घटना के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े होते हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में जमुई सीट पर चिराग पासवान और भूदेव चौधरी के बीच कांटे की टक्कर

बता दें कि बिहार में पहले चरण यानी 11 अप्रैल को गया के अलावा जमुई, औरंगाबाद और नवादा सीट पर भी वोटिंग होगी. गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे. मतगणना 23 मई को होगी.