दिल्ली में प्रदूषण पर बैठक में भाग लेने की जगह इंदौर में जलेबी खाते दिखे पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर, AAP ने ट्वीट कर कसा तंज
आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर पर कसा तंज ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

दिल्ली में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को लेकर सियासी वॉर शुरू हो गया है. बीजेपी जहां इसका दोष आम आदमी पार्टी की सरकार पर मढ़ रही है तो वहीं केजरीवाल की सरकार बीजेपी की खामियां गिनाने से चुक नहीं रही है. इसी बीच शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी (Parliamentary Standing Committee ) की बैठक आयोजित की गई. लेकिन इसमें कुछ नेता पहुंचे तो कुछ नहीं आए. हैरानी होगी की 29 में से केवल 4 सदस्य ही पहुंचे. इसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम भी है जो मीटिंग में नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. इसी कड़ी में AAP ने बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की एक तस्वीर को शेयर कर तंज कसा है.

आम आमदी पार्टी ने ट्वीट कहा, आज के मीटिंग को लेकर एक सप्ताह पहले ही जानकारी दे दी गई थी. साफ था कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण है. प्रदूषण पर सियासत करने को बोलों तो गौतम गंभीर हाज़िर हो जाएंगे. लेकिन लेकिन जब काम करने की बात आती है तो हमेशा अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं. क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है.

दरअसल क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें वे और गौरम गंभीर जलेबी का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि गौतम गंभीर इंदौर में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच चल रहा है जिसके सिलसिले में पहुंचे हुए हैं. यह भी पढ़ें:- Delhi Pollution: राजधानी के हालात पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पंजाब-हरियाणा सरकार को लगाई फटकार, ऑड-ईवन स्कीम पर भी उठाए सवाल.

ऑड-ईवन पर सोमवार को फैसला

गौरतलब हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ऑड-ईवन की समयसीमा को बढ़ाने को लेकर सरकार सोमवार को फैसला लेगी. मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पूवार्नुमान के अनुसार वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, हम बेवजह ऑड-ईवन लागू नहीं करना चाहते हैं. हम वायु की गुणवत्ता देखेंगे. अगर इसमें सुधार होता है, तो इस योजना को हम लागू नहीं करेंगे. वरना सोमवार की सुबह को हम ऑड-ईवन योजना की समयसीमा को आगे बढ़ाने पर फैसला लेंगे.