जयपुर: गर्म हवाओं (Heat Wave) ने राजस्थान (Rajasthan) को एक बार फिर तपा दिया है जहां ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. गुरुवार को गंगानगर (Ganganagar) का अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के लोगों को अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. विभाग ने बताया कि गुरुवार को दिन में अधिकतम तापमान गंगानगर में 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
विभाग के अनुसार गंगानगर के अलावा चुरू में 45.6 डिग्री, बीकानेर में 44.8 डिग्री, जैसलमेर में 44.0 डिग्री, जयुपर में 43.3 डिग्री, कोटा में 41.9 डिग्री, जोधपुर में 41.4 डिग्री, बाड़मेर और अजमेर में 41.0 - 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लू यानी गर्म हवाएं चलेंगी और दिन का अधिकतम औसत तापमान 44 डिग्री रहेगा.
वहीं बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सफदरजंग स्थित भारतीय मौसम विज्ञान की वेधशाला (ऑब्जर्वेटरी) में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें- Monsoon 2020 Update: दिल्ली में 25 जून को पहुंच सकता है मानसून, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित हिमालय के पहाड़ी इलाकों में इस दिन पहुंचने की संभावना.
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश में लोग गर्मी से बेहाल हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. मानसून के 25 जून तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है.
(इनपुट भाषा से भी)