तेल के दामों में गिरावट सिलसिला जारी, दिल्ली में पेट्रोल 77.89 तो डीजल 72.58 रूपये प्रति लीटर
पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: File Photo)

शनिवार को एक बार फिर तेल की कीमतों में कंपनियों ने कटौती की. जिसके बाद आज पेट्रोल की कीमत 77 रुपये 89 पैसे और डीजल 72 रुपये 58 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 16 पैसे में बिक रहा है. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में भी शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 17-17 पैसे प्रति लीटर की कमी देखने को मिली. मुंबई में अब पेट्रोल आज 83 रुपये 40 पैसे और डीजल 76 रुपये पांच पैसे प्रति लीटर के दर से बिक रहा है. लगातार हो रही कमी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी होना है.

बता दें कि शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती दर्ज की गई थी. वहीं डीजल के भाव में भी दिवाली से पहले पांच दिनों तक लगातार कटौती दर्ज की गई. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव अक्टूबर में करीब चार साल के उच्च स्तर तक जाने के बाद लगभग 20 फीसदी टूटा है. जिसके बाद दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई थी. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कमी आई थी. वहीं दिल्ली और कोलकाता में डीजल के भाव में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के भाव 16 पैसे प्रति लीटर घटे.

गौरतलब हो कि अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 70.78 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के दिसंबर अनुबंध में 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. ( एजेंसी इनपुट )