AI Voice Cloning Scam: मुंबई में एआई वॉयस क्लोनिंग से ठगी, जालसाजों ने कारोबारी से लूटे 80 हजार रुपये (View Tweet)
मायानगरी मुंबई से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पवई इलाके में AI वॉयस क्लोन के जरिए एक 68 वर्षीय कारोबारी से 80,000 रुपये की ठगी हुई है.
AI Voice Cloning Scam: मायानगरी मुंबई से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पवई इलाके में AI वॉयस क्लोन के जरिए एक 68 वर्षीय कारोबारी से 80,000 रुपये की ठगी हुई है. पीड़ित व्यवसायी केटी विनोद ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक फेक कॉल आया था. फोन करने वाले सख्स ने खुद को दुबई में भारतीय दूतावास का अधिकारी बताया था. उसने कहा कि आपके 43 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे आजीवन कारावास के लिए भेजा जा रहा है.
इस दौरान जालसाजों ने फोन पर विनोद को उसके बेटे की आवाज भी सुनाई, जिसमें वह रो रहा था और उसे छुड़ाने के लिए कह रहा था. आरोपियों ने बेटे की जमानत के लिए तुरंत GPay के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा.
पीड़ित विनोद ने अपनी शिकायत में बताया कि इस घटना से वह सदमे में थे. इसी वजह से हड़बड़ाहट में उन्होंने 80,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. जालसाजों ने पैसे मिलते ही कॉल काट दिया. विनोद को जब एहसास हुआ कि वह किसी धोखे का शिकार हुए हैं, तो उन्होंने दुबई में अपने बेटे को फोन किया. जहां पता चला कि वह सकुशल अपने घर पर है और उसे किसी ने गिरफ्तार नहीं किया है.
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. साइबर टीम आरोपी तक पहुंचने के लिए हर संभव कोशिश में लगी हुई है.