अहमदाबाद में Crypto में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 29.90 लाख रुपये का फ्रॉड, पुलिस ने किया मामला दर्ज

गुजरात के वेजलपुर में एक व्यक्ति को क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर इन्वेस्टमेंट और उससे फायदे का लालच देकर उसके साथ 29.90 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया. इस मामले में पुलिस ने फिर्यादी संदीप फादिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

Cryptocurrency Fraud

गुजरात के वेजलपुर में एक व्यक्ति को क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर इन्वेस्टमेंट और उससे फायदे का लालच देकर उसके साथ 29.90 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया. इस मामले में पुलिस ने फिर्यादी संदीप फादिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. फिर्यादी संदीप ने अपनी कंप्लेंट में बताया कि उसे प्रिया अग्रवाल नाम की एक महिला ने अक्टूबर में व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक संदीप फादिया एक शोरूम में मैनेजर के तौर पर जॉब करते है. यह भी पढ़े :Chitrakoot Accident: यूपी के चित्रकूट में तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत 3 की हालत नाजुक- VIDEO

उन्होंने पुलिस को बताया कि महिला ने उनसे क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी दी, इसके साथ ही यह भी बताया कि यह कंपनी यूएसडीटी यानी डॉलर में डील करती है. इसके बाद महिला ने उन्हें तीन वेबसाइट की लिंक भेजी. इस वेबसाइट को "डीनकॉइन" ब्रांड नाम दिया गया था. महिला की बातों में आकर फादिया ने 26 अक्टूबर 2023 को 1 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया . इसके बाद उन्हें इसी वेबसाइट में 7 हजार रुपये का प्रॉफिट दिखाया गया. फादिया ने पुलिस को जानकारी दी कि 26 अक्टूबर से 21 दिसंबर 2023 के बीच उन्होंने कुल 29.90 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था.

इसके बाद फादिया को टैक्स अमाउंट के तौर पर और 18.64 लाख रुपये देने के लिए कहा गया, तब जाकर उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है. इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क किया और फ्रॉड की कंप्लेंट दर्ज कराई. उनकी कंप्लेंट पर साइबर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत मामला दर्ज किया है.पुलिस ने क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड करनेवालों का पता लगाने के लिए एक इन्वेस्टीगेशन शुरू की है.

 

Share Now

\