पेरिस से मुंबई आ रही एयर फ्रांस की ईरान में इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री
एयर फ्रांस विमान (Photo: middleeastmonitor)

फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) से मुंबई (Mumbai) आ रही एयर फ्रांस (Air France) की एक फ्लाइट को ईरान (Iran) में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है. अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है कि किस वजह से विमान को इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी है. ईरान की समाचार एजेंसी आईआरएनए (IRNA) के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने यात्रियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सेवाएं प्रदान कर रही हैं. बता दें कि राहत की बात ये रही कि विमान सुरक्षित तरीके से उतर गया है और किसी भी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है.

वहीं दूसरी तरफ आज सिंगापुर से दिल्ली आ रही सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) के विमान को भी बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. जानकारी के अनुसार इस विमान में 228 यात्री सवार थे. सिंगापुर (Singapore) से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट SQ406 में फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी, जिससे किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई थी.

यह भी पढ़ें- सिंगापुर से आ रहे विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री

इस विमान ने राजधानी दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के रनवे नंबर 28 पर लैंड किया. वही सुरक्षित लैंडिग के बाद एयरपोर्ट कर्मचारियों और विमान के क्रू ने भी राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित है.