Dog Attack on Girl: घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, हमले में बच्ची की हुई मौत, सहारनपुर की घटना से लोगों में आक्रोश
Credit-(Pixabay/Rep.)

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: सहारनपुर के मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र के पाडली गांव से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक 4 साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया. इस हमले में मासूम की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में है और घटना को लेकर परिसर में रोष फ़ैल गया है. 4 साल की बच्ची हलीमा को कुत्तों ने नोच नोचकर मार डाला. बताया जा रहा है कि पीड़ित बुरहान की बेटी हलीमा घर के बाहर खेल रही थी.

इस दौरान कुत्तों के झुंड ने हलीमा पर हमला कर दिया और उसको काटने लगे और उसे नोचने लगे. बच्ची की आवाज सुनकर परिजन बाहर की तरफ दौड़ पड़े. परिजनों ने कुत्तों को भगाया. इसके बाद बच्ची को घायल अवस्था में परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने उसका इलाज किया और उसे घर ले आएं, लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई.ये भी पढ़े:VIDEO: ग्वालियर में 5 साल के मासूम पर कुत्ते ने किया हमला, आंखे, गाल और चेहरे को नोचा, लहुलुहान हुआ बच्चा, वीडियो आया सामने

कुत्तों के हमले से एक दिन पहले बच्ची का हाथ टुटा था

बताया जा रहा है कि कुत्तों के हमले से घायल हलीमा का एक दिन पहले हाथ टूट गया था और इसके हाथ पर प्लास्टर था, जिसके कारण वह अपने आपको बचा भी नहीं पाई. हलीमा के गरीब पता मजदूरी करते है. हलीमा अपने तीन भाई और बहनों में सबसे छोटी थी.

कई शहरों में कुत्तों का आतंक बढ़ा

आगरा समेत कई शहरों में कुत्तों का आतंक बढ़ चूका है. जिसके गंभीर मामले और वीडियो भी सामने आएं है. बताया जा रहा है की इसी गांव  में चार साल पहले कुत्तों के झुंड ने एक 12 साल के बच्चे पर हमला कर दिया था, जिसमें उसकी जान चली गई थी. इस घटना के बाद आसपास के लोगों भी  नगर निगम को लेकर नाराजगी है.