
मुंबई, महाराष्ट्र: शनिवार रात को मुंबई के माटुंगा में आतंक देखा गया. जिसमें 8 से 10 युवक हाथों में चाकू, तलवार और लाठियां लेकर एक जगह पर पहुंचे और बिल्डिंग के नीचे से लाठियां ऊपर की और बरसाने लगे और इन लोगों ने चार लोगों पर जानलेवा हमला किया. इन लोगों में से कुछ आरोपियों ने अपने मुंह रुमाल से ढंके हुए थे. इस दौरान कई देर तक इन्होने परिसर में हंगामा किया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना के बाद परिसर के लोग दहशत में है. इस हमले में बाद घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Airport Fight: मुंबई एयरपोर्ट पर जमकर मारपीट, सिक्योरिटी गार्ड्स और कैब ड्राइवर्स ने एक दुसरे पर लात घूसे बरसाएं, वीडियो आया सामने (Watch Video)
हथियारों से लैस आरोपियों ने चार लोगों पर किया जानलेवा हमला
#WATCH | #Mumbai: Four Att*cked with Swords, Sticks In Matunga; Police Register Case Against Eight
By @m_journalist #MumbaiNews #Maharashtra pic.twitter.com/XwO9jvbeHf
— Free Press Journal (@fpjindia) June 8, 2025
चेहरे ढककर पहुंचे हमलावर
हमलावरों ने अपने चेहरे स्कार्फ और हेलमेट से छिपा रखे थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके.फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ आरोपी कैमरे की ओर तलवारें और लाठियां फेंकते नज़र आ रहे हैं. हमले के दौरान इलाके में अफरातफरी मच गई और घायल लोग गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल पहुंचाए गए.पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह मामला किसी पारिवारिक रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. हालांकि, अधिकारियों ने जांच जारी रखी है और हमले के पीछे की असली वजह की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है.
हिरासत में 7 आरोपी
इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.जिनमें से सात को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है.एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.घटना के बाद माटुंगा क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. स्थानीय लोगों में इस हमले को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने कहा है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.