Mumbai Airport Fight: मुंबई एयरपोर्ट पर जमकर मारपीट, सिक्योरिटी गार्ड्स और कैब ड्राइवर्स ने एक दुसरे पर लात घूसे बरसाएं, वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@fpjindia)

मुंबई, महाराष्ट्र: शहरों में कई जगहों से मारपीट की घटनाएं सामने आती है. लेकिन मुंबई जैसे शहर में और वह भी एयरपोर्ट से मारपीट की घटना होना, सुनने में अजीब लगता है. लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर पार्किंग को लेकर कैब चालक और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मुंबई एयरपोर्ट इतना संवेदनशील जगह पर मारपीट की घटना होना, ये सुरक्षा में बड़ी लापरवाही भी दिखाता है. इस दौरान कुछ कैब ड्राइवर्स और सिक्योरिटी गार्ड के बीच मारपीट हुई. इस दौरान जमकर एक दुसरे पर लात और घूसे बरसाएं गए.

इस मारपीट में एक के कपड़े भी फट गए.सोशल मीडिया X पर इस वीडियो को @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: हवाई जहाज में विंडो सीट के लिए WWE! 3-4 यात्रियों ने एक शख्स को मारे थप्पड़ और घूंसे, फ्लाइट में मारपीट का वीडियो वायरल

एयरपोर्ट पर ड्राइवर्स और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच मारपीट

पार्किंग विवाद में एक दुसरे से भिड़े

जानकारी के मुताबिक़ एक सुरक्षा गार्ड और कैब चालक के बीच पहले तीखी बहस हुई और फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.पार्किंग को लेकर शुरू हुई कहासुनी अचानक इतनी बढ़ गई कि कैब चालक और गार्ड ने एक-दूसरे की गर्दन पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और खुलेआम मारपीट करने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन मामला तब शांत हुआ जब मौके पर पुलिस पहुंची.

दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को हिरासत में लिया और पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ शुरू की. सहार पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.