
मुंबई, महाराष्ट्र: शहरों में कई जगहों से मारपीट की घटनाएं सामने आती है. लेकिन मुंबई जैसे शहर में और वह भी एयरपोर्ट से मारपीट की घटना होना, सुनने में अजीब लगता है. लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर पार्किंग को लेकर कैब चालक और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मुंबई एयरपोर्ट इतना संवेदनशील जगह पर मारपीट की घटना होना, ये सुरक्षा में बड़ी लापरवाही भी दिखाता है. इस दौरान कुछ कैब ड्राइवर्स और सिक्योरिटी गार्ड के बीच मारपीट हुई. इस दौरान जमकर एक दुसरे पर लात और घूसे बरसाएं गए.
इस मारपीट में एक के कपड़े भी फट गए.सोशल मीडिया X पर इस वीडियो को @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: हवाई जहाज में विंडो सीट के लिए WWE! 3-4 यात्रियों ने एक शख्स को मारे थप्पड़ और घूंसे, फ्लाइट में मारपीट का वीडियो वायरल
एयरपोर्ट पर ड्राइवर्स और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच मारपीट
#WATCH | At #Mumbai International Airport, a parking dispute escalated into a clash between a security agency staff and drivers. #CISF personnel on site intervened promptly to calm tensions. The police are currently investigating the incident.#MumbaiNews #T2Airport… pic.twitter.com/2zmUuUt0qM
— Free Press Journal (@fpjindia) June 4, 2025
पार्किंग विवाद में एक दुसरे से भिड़े
जानकारी के मुताबिक़ एक सुरक्षा गार्ड और कैब चालक के बीच पहले तीखी बहस हुई और फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.पार्किंग को लेकर शुरू हुई कहासुनी अचानक इतनी बढ़ गई कि कैब चालक और गार्ड ने एक-दूसरे की गर्दन पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और खुलेआम मारपीट करने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन मामला तब शांत हुआ जब मौके पर पुलिस पहुंची.
दोनों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को हिरासत में लिया और पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ शुरू की. सहार पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.