नई दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 84,432.80 करोड़ रुपये घट गया. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ. आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का भी बाजार पूंजीकरण कम हुआ. हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़त दर्ज हुई.
इन छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल मिलाकर 22,058.30 करोड़ रुपये बढ़ा, जो चार कंपनियों को हुए नुकसान की तुलना में कम है. एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 26,900.6 करोड़ घटकर 6,22,401.90 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके अलावा एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 23,360.6 करोड़ रुपये गिरकर 3,74,131.53 करोड़ रुपये पर आ गया.
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार के सातवें सत्र में गिरावट जारी, सेंसेक्स 46.86 और निफ्टी 11.95 अंकों के साथ निचे
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 22,123.4 करोड़ रुपये गिरकर 7,69,627.33 करोड़ रुपये और एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 12,048.2 करोड़ रुपये कम होकर 3,05,667.95 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं दूसरी ओर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,951.35 करोड़ रुपये बढ़कर 7,91,302.89 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,484.66 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,68,125.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,487.11 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,31,749.04 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,138.61 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,88,522.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इनके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 1,266.41 करोड़ रुपये बढ़कर 3,74,651.29 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की बाजार हैसियत 730.16 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,38,148.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस सबसे बड़ी कंपनी रही. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईटीसी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा.
बीते सप्ताह बृहस्पतिवार को टीसीएस ने बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ दिया और पुन: शीर्ष स्थान पर काबिज हो गयी. समीक्षाधीन सप्ताह में सेंसेक्स में 454.22 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की गिरावट आयी और यह 37,882.79 अंक पर बंद हुआ.