गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी मिली है. ATS ने सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. आईएसआईएस के ये चारों आतंकी श्रीलंकाई नागरिक हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि गिरफ्तारी सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से की गई. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध आतंकवादी पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं के संदेश का इंतजार कर रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार ATS कुछ ही देर में इसका खुलासा करेगी कि ये आतंकी अहमदाबाद क्यों आए थे और इनका इरादा क्या है. इन चार लोगों को केंद्रीय एंजेसी से मिले इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
Four ISIS terrorists, who are Sri Lankan nationals, arrested at Ahmedabad airport: Gujarat ATS pic.twitter.com/pTHwPlZfnM
— ANI (@ANI) May 20, 2024
गुजरात एटीएस फिलहाल इन गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ कर रही है, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.