उत्तर प्रदेश: तालाब में नहाते वक्‍त डूबने से चार लड़कियों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जौनपुर: जौनपुर जिले में रविवार को नहाते वक्‍त तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गयी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विजयगिरी गांव निवासी पूजा (14) अपने ननिहाल राजापुर नंबर प्रथम गांव आई थी. वह इसी गांव के निवासी अच्छे लाल पटेल की पुत्री रुमा (15), रेनू (13) और अमीषा (10) के साथ घर से निकली थीं.

उन्‍होंने बताया कि वे चारों दोपहर में बगल के गांव मैनपुर स्थित तालाब में नहाने गयी थीं. तालाब में पैर फिसलने से एक लड़की डूबने लगी जिसे बचाने की कोशिश में बाकी तीनों भी गहरे पानी में जाने के कारण डूब गयीं.

सूत्रों ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने चारों लड़कियों को तालाब से बाहर निकाला और सभी को स्‍थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्‍सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.