मुंबई: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है. पहले एनसीपी नेता तारिक अनवर पवार का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए. अब एनसीपी की पूर्व सांसद निवेदिता माने (Nivedita Mane) ने शरद पवार का साथ छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गई. शनिवार को वे बांद्र इलाके में स्तिथ मातोश्री बंगले पर पहुंचकर उन्होंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (ShivSena President Uddhav Thackeray) के मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुई.
शिवसेना में शामिल होने के दौरान उद्धव ठाकरे ने माने की कलाई पर शिवबंधन बांधकर उन्हें पार्टी की ओर से हातकलंगणे संसदीय सीट से टिकट दिए जाने का भरोसा भी दिया. वहीं इस ख़ास अवसर पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव उनकी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करने वाली है. वह महाराष्ट्र में अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी. यह भी पढ़े: उद्धव के अयोध्या दौरे पर अजीत पवार को बोलना पड़ा भारी, शिवसेना ने बताया बारामती के नाली का कीड़ा
बता दें कि कांग्रेस-एनसीपी के महागठबंधन के चलते हातकलंगणे संसदीय सीट स्वाभिमानी शेतकरी (किसान) संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी को दिया गया है. उस सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में शेट्टी खुद चुनाव लड़ेगें. ऐसे में माने को लोकसभा चुनाव में उन्हें यहां से टिकट नहीं मिलने वाला है. हालांकि हातकलंगणे संसदीय सीट से उन्हें टिकट दिया जाए इस दावेदारी को लेकर उन्होंने एनसीपी प्रमुख के सामने अपनी बात भी रखी थी. लेकिन बात नहीं बनने पर उन्हें एनसीपी छोड़कर शिवसेना का दामन थामना पड़ा. इस दौरान उन्होंने एनसीपी पर गंभीर आरोप लगते हुए यह भी कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में उन्हें खत्म करने का प्रयास किया जा रहा था, इसीलिए उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा.