पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का 89 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया शोक
बता दें कि सोमनाथ चटर्जी देश के सबसे लंबे वक्त तक सांसद रहने वाले नेताओं में शामिल हैं, वे 10 बार सांसद चुने गए
कोलकाता: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया है. ख़बरों के अनुसार चटर्जी को सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ा जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई. चटर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें इस दौरान वेंटिलेटर पर रखा गया था. इससे पहले 28 जून को भी उनकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. उन्हें किडनी संबंधी बीमारी भी थी.
बता दें कि चटर्जी सीपीएम के कद्दावर नेता थे. उन्होंने 1968 में अपने सियासी करियर की शुरुवात की थी. 1971 में वह पहली बार सांसद चुने गए थे. वे 2004 से 2009 तक लोकसभा अध्यक्ष रहे हैं. सोमनाथ चटर्जी 10 बार लोकसभा सदस्य के रूप में चुने गए.
वो 1989 से 2004 तक लोकसभा में सीपीएम संसदीय दल के नेता रहे. सोमनाथ चटर्जी का जन्म असम के तेजपुर जिले में 25 जुलाई, 1929 को हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और अनुभवी सांसद सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ."
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उनके निधन पर शोक जताया और उन्हें अपने आप में एक 'संस्थान' बताते हुए उनकी तारीफ की, जिनका सभी सांसद सम्मान करते थे. राहुल ने 10 बार सांसद रह चुके चटर्जी के निधन पर ट्वीट कर कहा, "मैं सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक प्रकट करता हूं."
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें 'भारत के अब तक के सबसे महान लोकसभा अध्यक्षों में से एक के रूप में' याद किया.