नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर (Chanda Kochar) और वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) के आवासों पर एक साथ छापेमारी की. यह छापेमारी विडियोकॉन समूह के लिए 1,875 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जारी जांच के तहत की गई.
गौरतलब है कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चंदा कोचर को बर्खास्त कर दिया है. जांच समिति की रिपोर्ट में दोषी पाये जाने के बाद कोचर पर यह कार्यवाही हुई. उन्हें वीडियोकॉन को 3,250 करोड़ रुपये लोन देने के मामले में कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया गया था.
रिटायर्ड जस्टिस बी एन श्रीकृष्णा की समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि कोचर के स्तर पर वार्षिक खुलासों की जांच-पड़ताल में ढिलाई बरती गई और बैंक के आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. जिसके बाद बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक की आंतरिक नीतियों के तहत कोचर के इस्तीफे को उनकी 'गलतियों पर बर्खास्तगी' के तौर लेने का फैसला किया है.
ज्ञात हो कि चंदा कोचर ने अपने पति को गलत तरीके से लोन देने के कथित आरोप के बाद चार अक्टूबर 2018 को आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ और प्रबंध निदेशक पद को छोड़ दिया था.