
आगरा, उत्तर प्रदेश: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सपरिवार ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी, सास सुधा मूर्ति और बच्चे मौजूद थे.ऋषि सुनक करीब 1 घंटे तक ताजमहल में रहे. इस दौरान उनकी सादगी देखते ही बनी. कई लोगों ने उन्हें राधे-राधे कहकर उनका अभिवादन किया जिसका उन्होंने हाथ जोड़कर जवाब दिया.ताज देखने के बाद एएसआई की विजिटर बुक में लिखा,' यह बहुत खूबसूरत है. दुनिया में कुछ जगह ही ऐसी हैं, जो इतनी खूबसूरत हैं कि बच्चों को पहली ही बार में जाने के लिए तैयार किया जा सकता है.
परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह अनूठी यादगार जगह है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @timesofindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया.ये भी पढ़े:Rishi Sunak Visits Mumbai: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक पहुंचे मुंबई, टेनिस बॉल क्रिकेट का लिया लुत्फ; PHOTO शेयर कर बताया अपना अनुभव
पूर्व पीएम ऋषि सुनक पहुंचे ताजमहल
#Agra | #RishiSunak, former Prime Minister of the #UnitedKingdom, along with his wife, #AkshataMurty and mother-in-law, #SudhaMurthy, visited the #TajMahal. Watch#UttarPradesh pic.twitter.com/YYys8eiZRE
— The Times Of India (@timesofindia) February 16, 2025
ताजमहल में पूर्व पीएम को देखकर लोगों की बड़ी उत्सुकता
पर्यटकों ने ऋषि सुनक को देखकर खुशी जताई और नारेबाजी की तो उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया. जय कर्नाटक के नारे सुनकर सुधा मूर्ति ने पर्यटकों का अभिवादन किया.वह एक घंटे तक ताज में रहे. वह रविवार को फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारक देखने जाएंगे. सोमवार की सुबह नौ बजे वह विशेष विमान से दिल्ली लौटेंगे.
सादगी ने लोगों का मन जीता
जब भी कोई वीआईपी गेस्ट आते है तो दुसरे पर्यटकों को रोक दिया जाता है. इस दौरान भी ऋषि सुनक की सुरक्षा के चलते पर्यटकों को रोक दिया गया. इस पर उन्होंने अपनी बेटियों से कहा कि ज्यादा समय न लगाएं, हमारे कारण पर्यटकों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.