Former Bajrang Dal Leader Arrested: पशुओं को चुराकर बूचड़खाने में बेचने के आरोप में बजरंग दल का पूर्व नेता गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-PTI)

मैंगलोर. हमारे देश में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी जानवरों की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. समय-समय पर कई ऐसी घटनाएं सामने आती है. जहां पशुओं की चोरी और फिर उनकी तस्करी करने के आरोप में लोगों को गिरफ्तार किया जाता रहा है. इसी बीच कर्नाटक पुलिस ने पूर्व बजरंग दल के नेता (Former Bajrang Dal Leader Arrested) को पशुओं की चोरी और फिर उन्हें बूचड़खाने में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी का नाम अनिल प्रभु बताया जा रहा है.

बता दें कि अनिल प्रभु कर्काला जिले का पूर्व बजरंग दल का नेता है. इससे पहले पुलिस ने मोहम्मद यासीन नामक एक आरोपी को पशु तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था. जिसनें पूछताछ में बताया कि प्रभु भी इस गोरखधंधे में उसके साथ शामिल है. जिसके बाद पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया है . यह भी पढ़ें-बजरंग दल के नेता ने दी चेतावनी, बोले- क्रिसमस पर चर्च जानेवाले हिंदुओं की होगी पिटाई

वहीं पुलिस की जांच में पता चला है कि यासीन और प्रभु आवारा पुशुओं की चोरी करते थे और फिर उन्हें बूचड़खानों में बेच देते थे. इस काम के लिए प्रभु को मोटी रकम भी मिलती थी. इस पुरे मामले पर बजरंग दल ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि अनिल प्रभु अब संगठन से जुड़े हुए नहीं है.