Assam Flood: असम में बाढ़ से स्थिति बिगड़ी, करीब 1.33 लाख लोग प्रभावित
असम में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त ( फोटो क्रेडिट- ANI)

गुवाहाटी, 27 अगस्त: असम (Assam) के 11 जिलों में शुक्रवार को बाढ़ (Flood) की स्थिति बिगड़ने से 39,000 से अधिक बच्चों सहित 1.33 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 7,584 हेक्टेयर से अधिक फसल क्षेत्र जलमग्न हो गये हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.  यह भी पढे: COVID-19 Update: बीते 24 घंटे में 46,759 नए केस, मौत का आंकड़ा 500 के पार

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (disaster management authority) (एएसडीएमए) के अधिकारी के अनुसार, सबसे बुरी तरह प्रभावित पांच जिले बोंगाईगांव (63,891 लोग प्रभावित), धेमाजी (31,500), माजुली (13,239), डिब्रूगढ़ (10,697) और चिरांग (10,634) हैं.

एएसडीएमए के अनुसार, 243 गांव प्रभावित हुए और बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए 74 राहत शिविर खोले गए हैं. एएसडीएमए बुलेटिन में कहा गया है कि कई जिलों में बाढ़ के पानी से कई सड़कें, पुल, तटबंध, पुलिया और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है.