देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र में पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, कोहलापुर के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है, जिसमें 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. पुणे और गढ़चिरौली जिलों में भी पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भारी बारिश के चलते हालत बाढ़ जैसे हो गए हैं. भारी बारिश के चलते जहां चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं जिले की नदियां उफान पर हैं. Gujarat Rains: वलसाड जिले में भारी बारिश के चलते कल सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, आदेश जारी.
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भारी बारिश के कारण नासिक जिले में कई नदियों के जल स्तर में वृद्धि के बाद तीन लोग लापता हो गए. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश का कहर कम हो गया है. पिछले हफ्ते लगातार चार दिनों की भारी बारिश के बाद, मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार को मध्यम बारिश हुई.
महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि 1 जून से 10 जुलाई के बीच महाराष्ट्र में बारिश से संबंधित घटनाओं में 83 लोगों की मौत हो गई है.
गुजरात में आफत की बारिश
भारी बारिश के बाद गुजरात के नवसारी ज़िले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. पूर्णा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. भारी बारिश के बीच नवसारी के कई हिस्से तेजी से जलमग्न हो रहे हैं, जिससे लोगों और जानवरों को परेशानी हो रही है. वहीं अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
इस बीच गुजरात के तापी जिले के सोनगढ़ तालुका का दोसवाड़ा बांध क्षेत्र में भारी बारिश के बाद ओवरफ्लो हो गया. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों तक पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के कई जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. 15 जुलाई तक बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी.
राज्य के भरूच, छोटाउदपुर, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 18 टीमें बारिश प्रभावित जिलों में बचाव कार्य में लगी हुई हैं. मुख्यमंत्री लगातार बारिश की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.
गौरतलब है कि गुजरात में 1 जून से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 63 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से सबसे ज्यादा 33 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है.
मध्य प्रदेश में भी स्तिथि गंभीर
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 52 में से 33 जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताते हुए सोमवार को ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से जिन सात लोगों की मौत हुई है, उनमें से मंडला जिले में दो और अशोक नगर, दतिया, गुना, नरसिंहपुर एवं नर्मदापुरम जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.’’